पालिका की बैठक में अतिक्रमण से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास का मुद्दा छाया रहा
पीलीबंगा | उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पर बेघर होने वाले परिवारों के पुनर्वास को लेकर पालिका बोर्ड की बैठक मंगलवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। करीब 1 घंटे तक चली बैठक में पूरे समय अतिक्रमण से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास करने का मुद्दा छाया रहा। वहीं विपक्षी पार्षदों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बिना किसी भेदभाव से करने की बात कही। इस दौरान अतिक्रमण से प्रभावित 16, 10 व 14 के वार्डों के करीब 110 परिवारों को पुनर्वासित करने के लिए वार्ड नं. 1, 4, 5 व 23 में जगह देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने बताया कि इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार से स्वीकृति लेकर शीघ्र ही प्रभावित परिवारों को पट्टे देने की कार्रवाई की जाएगी। वार्ड 15 निवासी राजेश सचदेवा के नेतृत्व में बेघर परिवारों ने कहा कि वे आजादी से पूर्व वार्डों में रह रहे हैं। इसलिए उन्हें वहीं पट्टे जारी किए जाए अन्यथा पालिका प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने प्रभावित परिवारों को शांत करते हुए समझाया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से बेघर होने वाले परिवारों को ऐसी जगह दी जा रही है जहां कोई विवाद नहीं हैं। बोर्ड ने प्रस्ताव ले लिया है। आगामी सप्ताह में प्रभावित परिवारों को पट्टे आबंटित कर दिए जाएंगे। वार्ड 16 के पार्षद नंदलाल शर्मा ने पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा को अवगत करवाया कि उपखंड अधिकारी की रिपोर्ट दिनांक 19 मई 2011 में मात्र 79 अतिक्रमण शेष रहे थे। इसके अलावा कोई भी लिस्ट विधि सम्मत नहीं है अत: ऐसी सभी लिस्टों को निरस्त किया जाए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा, अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़, उपाध्यक्ष कमलापति जैन, कनिष्ठ अभियंता महेंद्र कुमार व पालिका के वरिष्ठ लिपिक गोङ्क्षवद पारीक सहित बोर्ड के पार्षद मौजूद थे।
Post a Comment