Header Ads

test

आज से वक्री होगा शनि ग्रह

सात फरवरी से वक्री हो रहा शनि ग्रह तुला राशि के जातकों के लिए लगभग पांच माह तक मुश्किलें ला सकता है। मंगलवार शाम 7:06 बजे सिंह लग्न के समय से 25 जून को दोपहर 1:50 बजे तक उच्च राशि शनि के वक्री होने से विश्व की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार में भी उठापटक होगी। फलित ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ जगदीश सोनी के मुताबिक 10 एवं 11 फरवरी की मध्य रात्रि 12:11 पर बुध कुंभ राशि में आकर वक्री शनि के कारण शेयर बाजार में हो रही उठापटक पर कुछ अंकुश लगाएगा। शनि के वक्री होने पर शुरुआती दौर में चांदी के भावों में मंदी देखने को मिलेगी। शनि से संबंधित शेयर कंपनियां- दवाइयां, खनिज, लोहा और तेल कंपनियों के शेयर प्रभावित होंगे। सोनी के मुताबिक 27 फरवरी को शाम 4:05 बजे पर बुध अपनी नीच राशि मीन में प्रवेश करेगा, जो वक्री मार्गी होते हुए 5 मई तक मीन राशि में ही रहेगा। इस कारण शेयर बाजार में मंदी का दौर बना रहेगा। मंगल ग्रह 14 अप्रैल को सुबह 9:27 बजे तक वक्री रहने के कारण शनि-मंगल का अशुभ प्रभाव सड़क और रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि कर सकता है। प्राकृतिक आपदाएं बढ़ सकती हैं। सोलह मई को सुबह 6:36 पर चित्रा नक्षत्र के द्वितीय चरण में वक्री शनि का प्रवेश क्रूर और अशुभ राशि कन्या में होगा। इस दिन देश में किसी विशेष घटना या प्राकृतिक आपदा के कारण शेयर बाजार में भारी उठापटक हो सकती है। सोलह मई से चार अगस्त तक सिंह राशि पर शनि की साढ़ेसती का प्रभाव रहेगा। वहीं, वृश्चिक राशि के जातक साढ़ेसती से मुक्त रहेंगे। मिथुन-कुंभ राशि पर शनि की अढैय्या का प्रभाव पुन: आरंभ होगा जो 4 अगस्त को सुबह 8:47 बजे तक रहेगा। 

No comments