दहेज को लेकर घर से निकालने का मामला दर्ज
पीलीबंगा | दहेज को लेकर परेशान करते हुए घर से निकालने व स्त्री धन हड़प लेने के आरोप में जरिए इस्तगासा थाने में करीब दर्जन भर लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार वार्ड 21 के निवासी महावीर सोनी की पुत्री सजना ने परिवाद दायर किया कि विगत 2 नवंबर 2006 को उसकी शादी फतेहाबाद निवासी साधुराम के पुत्र संजय से हुई थी। शादी में उनके पिता ने उसे अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था परंतु शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति सहित अन्य ससुराली उसे दहेज की मांग को लेकर तंग परेशान करने लगे और गत दिनों उसे मार-पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर पति संजय सहित ससुर साधुराम, सास विमला देवी एवं सुनील कुमार, मंजू देवी, सुनीता, राजेश कुमार व मंगतराम सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
Post a Comment