Header Ads

test

श्रीगुरुग्रंथ साहिब के अपमान की निंदा

पीलीबंगा | गुरुग्रंथ साहिब का अपमान करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। एएसपी दिलीप जाखड़ ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपमानित किए जाने संबंधी शिकायत मिलने के बाद बाबा सूरज मुनि को पूछताछ के लिए पुलिस ने पकड़ा है। इस पूरे प्रकरण के संबंध में उससे जानकारी ली जा रही है। वहीं विरोध में राजस्थान अकाली दल, एक नूर खालसा फौज और बाबा अमृतपाल सिंह गोलूवाला सहित अन्य सिख समुदाय के लोग आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध धार्मिक भावना भड़काने व हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। राजस्थानी अकाली दल के बलजिंद्र सिंह मोर जंड, एक नूर खालसा के शिव चरण सिंह, बाबू सिंह व बी कर सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में बुधवार को पीलीबंगा बंद रखने की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के चौटाला गांव के पास खेत में काम कर रहे काश्तकारों को श्री गुरु ग्रंथ साहब के कुछ अंश नहर के पानी में तैरते हुए मिले। जब उन्होंने इन्हें नहर से निकालकर जांच पड़ताल की तो उसमें एक पर्ची पर लिखा मोबाइल नंबर मिला, जो कि पीलीबंगा का होना पाया गया। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने बाबा सूरज मुनि को कुटिया से पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। 

No comments