मुक्ति धाम मुकाम जाएगा दल
पीलीबंगा | अखिल भारतीय जंभेश्वर सेवा दल की इकाई का दल फाल्गुन मास की अमावस्या को मुक्ति धाम मुकाम में लगने वाले मेले की व्यवस्था में सहयोग के लिए जाएगा। सचिव वेदप्रकाश धारणियां के अनुसार दल जिलाध्यक्ष सुल्तान धारणियां के नेतृत्व में 17 फरवरी शुक्रवार को मुकाम के लिए रवाना होगा।
Post a Comment