दिया पाखंड से बचने का संदेश
पीलीबंगा। जीनियस पब्लिक सीसै स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सौरभ एण्ड पार्टी ने अंधविश्वास व पाखंडों से दूर रहने का संदेश देते हुए पाखंडी बाबा नाटिका प्रस्तुत की। तत्पश्चात प्रियंका गु्रप का शास्त्रीय व हरियाणवी नृत्य ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रमों की कड़ी में आरजू, मुस्कान, योगेश, प्रिया बंसल, जसदीप, अर्शदीप, मीनाक्षी व विपिन ने नृत्यों से छाप छोड़ी। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के फैशन शो व भिन्न-भिन्न राज्यों की वेशभूषा में नृत्यों ने दर्शकों को मोहित किया। समारोह में प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने व जयंत चटर्जी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। निदेशक पवन बांगड़वा ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविघियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सेवानिवृत जिला शिक्षा अघिकारी आत्माराम व डीएवी स्कूल हनुमानगढ़ प्रधानाचार्य आरके वर्मा, पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा व एनपीएस स्कूल हनुमानगढ़ के प्रधानाचार्य एसके कुक्कड़ ने पुरस्कृत किया
Post a Comment