Header Ads

test

जंक्शन में एंबुलेंस 108 का उद्घाटन

पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय में एंबुलेंस 108 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस 108 सेवा एक रामबाण औषधि की तरह काम करती है जो आपदा में फंसे व्यक्ति की तत्काल मदद करती है। राज्य मंत्री ने कहा कि पहले टाउन व जंक्शन में दो लाख आबादी पर एक एंबुलेंस सेवा उपलब्ध थी जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए जंक्शन और टाउन में अलग-अलग एंबुलेंस 108 चलाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने योजना को विस्तार देते हुए यह प्रावधान किया है कि जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूता एवं नवजात बच्चे को न केवल नि:शुल्क अस्पताल ले जाएगी बल्कि वापस बच्चे व मां को उनके घर पर भी छोड़ के आएगी। इससे मातृ एवं शिशु मृत्युदर में भी कमी आएगी। इस मौके पर कार्यवाहक कलेक्टर बीएल मेहरड़ा व सीएमएचओ डॉ. एसपी सिंह ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

No comments