रसोई गैस आपूर्ति
हनुमानगढ,७ फरवरी। जिले की समस्त गैस एजेन्सी द्वारा घरेलू गैस वितरण के स बन्ध में जिला रसद कार्यालय द्वारा आपूर्ति की तिथि सूचना जारी की गई है। जिला रसद कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ गैस एजेन्सी (जंक्शन) द्वारा २० दिस बर तक की आपूर्ति दी जा रही है। इसी प्रकार बालाजी गैस एजेन्सी (टाऊन) द्वारा २२ दिस बर, गोदारा गैस एजेन्सी (रावतसर) द्वारा २९दिस बर, प्रिया श्री गैस एजेन्सी (संगरिया) द्वारा २३ दिस बर, गणपति गैस एजेन्सी(भादरा) द्वारा २४ दिस बर, श्री जुगल गैस एजेन्सी (नोहर) द्वारा २६ दिस बर, पीलीबंगा गैस एजेन्सी(पीलीबंगा) द्वारा २१ दिस बर तथा टिब्बी एच.पी.गैस एजेन्सी (टिब्बी) द्वारा २५ दिस बर तक की स्वतः बुकिंग वालों को आपूर्ति की जा रही है।
Post a Comment