Header Ads

test

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री चौधरी विनोद कुमार जिले की यात्रा पर

हनुमानगढ, ७ फरवरी । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री चौधरी विनोद कुमार जिले की यात्रा पर ७ फरवरी २०१२ को हनुमानगढ पहुंचेंगे। कार्यक्रम के अनुसार ७ फरवरी को प्रातः११ बजे जयपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर सांय ६ बजे हनुमानगढ पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे व रात्री विश्राम लीलावाली में करेंगे। चौधरी विनोद कुमार ८  से १२ फरवरी २०१२ तक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे एवं रात्रि विश्राम लीलावाली में करेंगे। वे १३ फरवरी को प्रातः१० बजे लीलावाली से कार द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments