अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भड़के गोसेवक
पीलीबंगा। उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में बुधवार को प्रशासन ने यहां विभिन्न वार्डो में भवनों, दुकानों व सार्वजनिक स्थानों के कब्जे एक्सकेवेटर से हटाए। हालांकि कार्रवाई के दौरान प्रशाासन को जनाक्रोश का सामना भी करना पड़ा परंतु प्रशासन उच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देकर समझाइश के बाद अतिक्रमण हटवाने में सफल रहा। कस्बे में बुधवार सुबह प्रशासन ने वार्ड 7,9,16 सहित विभिन्न स्थानों से निजी व सार्वजनिक कब्जे हटाए। वार्ड 16 में जहां प्रशासन ने कई मकानों को पूर्णतया ध्वस्त कर दिया। वहीं वार्ड 7 में गोशाला, गीता भवन दुर्गा मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर और वार्ड 9 में भैरव मंदिर के आगे अतिक्रमण हटाए गए। प्रशासन को गोशाला हटाते समय सर्वाधिक विरोध का सामना करना पड़ा। गोशाला संचालन समिति के पदाघिकारियोंऔर सदस्यों की सूचना पर गो प्रेमी एकत्रित हो गए। उन्होंने प्रशासन से गोवंश की खातिर इसे नहीं हटाने का आग्रह किया वहीं प्रशासन अदालत के आदेश की अनुपालना में खुद का मजबूर बताया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर गोवंश को वार्ड चार की गोशाला भिजवाया। डेरा स"ाा सौदा के अनयायियों ने गोवंश की देखभाल का जिम्मा लिया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
Post a Comment