Header Ads

test

अमानक दूध 128 लीटर नष्ट करवाया

 अशोक असीजा
 हनुमानगढ, ७ फरवरी । जिला रसद अधिकारी अशोक कुमार आसीजा ने बताया कि आज शुद्घ के लिए युद्घ अभियान के अन्तर्गत नोहर एवं संगरिया में दूध की जांच की गई। जांच दल में हरिराम वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुरेश शर्मा प्रवर्तन निरीक्षक, दीपक कुमार एनेलिस्ट डेयरी विभाग, विनोद कुमार जिला प्रबन्धक खाद्य निगम, नवाबदीन भाटी स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल थे। 
            उन्होने बताया कि संगरिया स्थित महालक्ष्मी चिलिंग सेन्टर के पिकअप सं० आरजे ३५९१ को रोककर दूध की जांच की गई तो एक कैन में ४५ लीटर दूध प्रोटीन कम होने के कारण नष्ट करवाया गया। पिकअप के ड्राईवर अनिल पुत्र रामकिशन ने बताया कि यह दूध हरिपुरा से जगदीश जाति जाट से क्रय किया गया है। एक पिकअप रोककर जोरावरपुरा स्थित सकंलन केन्द्र के दूध में तेल की मिलावट होने पर ९० लीटर दूध नष्ट करवाया गया। एक पिकअप रोककर जबरासर स्थित संकलन केन्द्र के दूध में नमक की मिलावट होने पर २५ किलो नष्ट करवाया।  इसी प्रकार एक पिकअप रोककर खाराखेडा स्थित सकंलन केन्द्र के दूध में भारी मात्रा में पानी की मिलावट होने के कारण १८ लीटर दूध नष्ट करवाया।

No comments