सूरज मुनि दो दिन के पुलिस रिमांड पर
पीलीबंगा | चौटाला के नजदीक तेजाखेड़ा माइनर में श्री गुरुग्रंथ साहिब के चार क्षतिग्रस्त स्वरूप मिलने के मामले में सदर पुलिस ने पीलीबंगा के डेरे से गिरफ्तार आरोपी संत सूरज मुनि को गुरुवार को अदालत में पेश किया। न्यायिक दंडाधिकारी पायल बंसल ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। सदर थाना प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि रिमांड अवधि में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपी संत से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जाएगी। 13 फरवरी को गांव चौटाला की ढाणी सिखां से गुजरने वाली तेजाखेड़ा माइनर में गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप मिले थे। अगले दिन मंगलवार को माइनर के आसपास खेतों में गुरुग्रंथ साहिब के तीन और स्वरूप भी मिले। घटना के बाद पंजाब व हरियाणा के विभिन्न गांवों के सिखों ने पुलिस को शिकायत की। चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी सूरजभान ने गांव के पंच गुरचरण सिंह व किसान गुरबाज सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी तथा बुधवार को पीलीबंगा के एक डेरे से संत सूरज मुनि को गिरफ्तार किया था।
Post a Comment