Header Ads

test

धारणियां मानद वन्य जीवन प्रतिपालक नियुक्त

पीलीबंगा | ग्राम पंचायत लखासर के युवा पर्यावरण प्रेमी अनिल धारणियां को राज्य सरकार ने मानद वन्य जीव प्रतिपालक नियुक्त किया है। धारणियां की नियुक्ति वन मंत्री बीना काक ने की है। गौरतलब है कि अनिल धारणियां गत करीब 15-16 वर्षों से वन्य जीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण में निरंतर कार्य कर रहे हैं। इससे पहले धारणियां को सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों,सरकारी संस्थाओं ने सम्मानित किया हैं। 

No comments