Header Ads

test

विद्यार्थियों को दिए जाएंगे प्रमाण-पत्र

पीलीबंगा | आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय की ओर से शनिवार को कस्बे में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कुरू क्षेत्र का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य राजकुमार सोलंकी ने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा में ९० तथा द्वितीय चरण की परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के कुल ४८७ विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रमुख सतीश ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र व सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे तथा कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

No comments