इकतरफा कार्रवाई का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग
गांव प्रेमपुरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए माकपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पुलिस थाना का घेराव किया। उनका आरोप था कि पुलिस पीड़ित बनवारीलाल की सुनवाई नहीं कर इकतरफा कार्रवाई कर रही है। पीलीबंगा पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, गोपाल बिश्नोई, लालचंद, शंकर सोनी, चुन्नी राम, मदनगोपाल मेहरड़ा, कृष्ण जयपाल, सुल्ताना राम व साहब राम बिश्नोई आदि ने पुलिस पर प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में आकर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उधर, थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
परस्पर हुए मुकदमे दर्ज
पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में परस्पर मामले दर्ज किए हैं। प्रेमपुरा निवासी शेराराम कुम्हार की पत्नी माया देवी ने बनवारीलाल मेघवाल भागिया और जेतली आदि पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। दूसरी तरफ प्रेमपुरा निवासी बनवारीलाल पुत्र ठाकर राम मेघवाल ने कृष्णलाल पुत्र इमीलाल, सुमित्रा देवी, शेराराम कुम्हार व कृष्ण की पत्नी पर उसके परिजनों के साथ मारपीट करने व जाति सूचक गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है।
Post a Comment