कार्यालय में लगे थे ताले आक्रोशित हुए उपभोक्ता
पीलीबंगा |बिजली संबंधी प्रकरणों को लेकर पहुंचे काश्तकार गुरुवार को ऑफिस में ताला देख आक्रोशित हो गए। उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम करतार सिंह मीणा को दी। विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद न होने पर एसडीएम ने एईएन सहित कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार सुबह कार्यालय बंद देख किसानों ने एसडीएम को बुलाया। मीणा ने निगम कार्यालय को खुलवाकर उपस्थिति रजिस्टर सहित कई रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया। पता चला कि कई कर्मचारी तो रजिस्टर में हाजिरी लगाने के बाद भी कार्यालय से नहीं थे। मीणा ने बताया कि कर्मचारियों को नोटिस देकर उनसे जबाव तलब किया जाएगा। जबकि इस संबंध में सहायक अभियंता आरके सिंवाल का कहना है कि कार्यालय में कर्मचारी आईटीआई से हैं। ऐसे कर्मचारियों से कार्यालय के अलावा अतिरिक्त कार्य भी करवाए जाते है। इस दौरान उन्होंने स्टोर रूम में कर्मचारियों की सहायता से ट्रक पर गाडर लोड करवाने की बात कही।
Post a Comment