दुकानों पर लिए घी के सैंपल
पीलीबंगा | शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसपी सिंह के निर्देश पर कस्बे में घी की दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक स्थित देशी घी के विक्रेता पवन कुमार व कन्हैयालाल की दुकानों पर छापामार कर वहां से घी के सैंपल भरे। खाद्य निरीक्षक रघुवीरसिंह शेखावत व स्वास्थ्य कार्यकर्ता नबावदीन ने बताया कि इन सैंपलों के जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य निरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Post a Comment