बींझबायला में रसोई गैस की कालाबाजारी के खिलाफ मामला दर्ज
पीलीबंगा | पुलिस ने शुक्रवार शाम को रसोई गैस की कालाबाजारी करने के आरोप में बींझबायला गैस एजेंसी संचालक सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला रसद विभाग की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निरीक्षक अधिकारी अशोक शर्मा ने लिखमीसर के गोपाल शर्मा, नरेंद्र शर्मा व बींझबायला में स्थित गोदारा ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उल्लेखनीय है कि जिला रसद अधिकारी अशोक असीजा को सूचना मिली थी कि लिखमीसर के गोपाल शर्मा व नरेंद्र शर्मा रसोई गैस की कालाबाजारी कर रहे हैं तथा गाडिय़ों में भी गैस भरते हैं। सूचना के आधार पर डीएसओ ने प्रवर्तन निरीक्षक अधिकारी अशोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम 17 जनवरी 2012 को लिखमीसर भेजी थी। टीम ने गोपाल शर्मा व नरेंद्र शर्मा के कब्जे से छह रसोई गैस सिलेंडर व 14 पासबुक बरामद किया था। मौके पर ही बींझबायला स्थित गोदारा गैस एजेंसी के बाउचर भी मिले थे। जांच में पता चला कि आरोपी गोदारा गैस एजेंसी से सिलेंडर लाकर यहां ब्लैक में बेचते हैं। जबकि इनके पास कोई लाइसेंस नहीं है। इसके बाद आरोपियों के कब्जे से सिलेंडर गैस जब्त किया था।
Post a Comment