Header Ads

test

लखासर में सिंगल फैज का ट्रांसफार्मर लगाएं

 पीलीबंगा   |  भारतीय किसान संघ तहसील शाखा की मासिक बैठक में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने गए संघ पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम मीणा पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है। संघ ने मीणा के रवैये को किसान विरोधी बताते हुए उनके विरुद्ध सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित करने के अलावा इस बाबत जिला कलेक्टर से मिलने एवं संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि भाकिसं के पदाधिकारी बैठक के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपने गए थे। पदाधिकारियों का आरोप है कि एसडीएम ने ज्ञापन को नजरअंदाज करते हुए बिना कुछ कहे वहां से रवाना हो गए। इससे पूर्व कृषक विश्राम ग्रह में बैठक रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 90 दिन की नहरबंदी का मुद्दा छाया रहा। जिला महामंत्री प्रगट सिंह बराड़ ने बताया कि लगातार चार साल से नहरबंदी होने से किसानों की खरीफ की फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन सरकार मामले को लेकर गंभीर नहीं है। तहसील महामंत्री हरीश पचार ने विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समय से ज्यादा बिजली न काटे जाने एवं उपाध्यक्ष सुरेंद्र डेलू ने नवीन मंडी यार्ड की चारदीवारी पर तारबंदी करवाने की मांग की। इसके अलावा बैठक में यूरिया खाद की आपूॢत करवाने, कच्चे खालों को नि:शुल्क पक्के करवाने व लखासर गांव में सिंगल फैज ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भैंराराम व बंतासिंह आदि ने भी विचार रखे।

No comments