21 को होगा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव
जाखड़ांवाली | पूर्व विधायक व किसान मोर्चा के जिला संयोजक धर्मेंद्र मोची ने गांव स्थित शर्मा आयरन स्टोर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें ग्रामीणों से 21 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय के घेराव को लेकर होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। इस दौरान उन्होंने 90 दिन की नहरबंदी व यूरिया के बढ़ हुए दामों को वापस लेने एवं किसानों को उपज के हिसाब से दाम देने सहित कई मांगों को लेकर चर्चा की। इस मौके पर लालचंद, सरपंच मंगतराम गोदारा, इंद्राज, भाजपा देहात अध्यक्ष महावीर महला, रामपाल गोदारा, भागीरथ, पृथ्वीराज व संजय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment