Header Ads

test

शुद्ध के लिए युद्ध : 14 पासबुक्स व घरेलू सिलेंडर जब्त किए

पीलीबंगा | 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत मंगलवार को रसद विभाग की टीम ने गांव लखासर में छापा मारा। इस दौरान वहां अवैध रूप से चल रहे सात घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर उन्हें पीलीबंगा गैस सॢवस के सुपुर्द कर दिया गया। जिला रसद अधिकारी अशोक असीजा के निर्देश पर रसद टीम ने लखासर गांव स्थित नरेंद्र शर्मा पुत्र गोपालराम शर्मा के मकान पर दबिश दी तो जांच के दौरान घरेलू गैस सिलेंडरों से विक्रय के कारोबार का खुलासा हुआ। प्रवर्तन निरीक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि नरेंद्र शर्मा बींझबायला स्थित ग्रामीण गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर बेचता था और उन्हीं के लिए कार्य करता था। शर्मा ने बताया कि शर्मा के घर से एजेंसी द्वारा दिए गए कनेक्शन की 14 पासबुक्स, 5 घरेलू सिलेंडर व एक रजिस्टर, जिसमें सिलेंडरों के वितरण का ब्यौरा था, बरामद कर लिया है। रसद विभाग के दीपक सिंगल ने बताया कि शर्मा के विरुद्ध सिलेंडरों का कारोबार करने के आरोप में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लिखमीसर गांव में सुभाष बिश्नोई के चाय के होटल से भी 2 सिलेंडर जब्त किए।

No comments