ग्वार चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
पीलीबंगा। 9 जनवरी को नए मंडी यार्ड के पिड़ से चोरी हुए 17 बोरी ग्वार के मामले में पुलिस ने चक 35 एसटीजी के दो जनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार चोरी के आरोप में सोनू (22) पुत्र बचुआसिंह बावरी व भागीरथ (27) पुत्र लाधूराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। एएसआई मनीराम शर्मा ने बताया कि इस मामले में अन्य 9-10 संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि व्यापारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने 17 जनवरी को ग्वार चोरी का मामला दर्ज कराया था।
Post a Comment