जनप्रतिनिधियों का सम्मान
|
गोलूवाला | यहां की सिहागान ग्राम पंचायत के गांव 33 एलएलडब्ल्यू में सोमवार को सहकारिता तथा पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह हुआ। स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन ओम प्रकाश सिहाग, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष लिछमणराम छींपा तथा सरपंच ज्याणी देवी का स्वागत किया गया। कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन को ग्रामीण घोड़ी पर चढ़ाकर समारोह स्थल पर लेकर गए। इस अवसर पर वार्ड पंच सोहनलाल भाट ने गांव में अशुद्ध पेयजल व जर्जर सड़क की समस्या का समाधान करवाने की मांग की। कार्यक्रम में मंडी समिति के चेयरमैन ओमप्रकाश सिहाग गोलूवाला से चक 33 एलएलडब्ल्यू की जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार का काम शीघ्र शुरू करवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। पंचायत में पेयजल की डिग्गी का निर्माण करवाने के लिए भी सरपंच ने सकारात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। ग्रामीणों की मांग पर मौके पर उपस्थित रसद अधिकारी कुमारी निशा सहारण ने राशन डीलर को गांव में ही रसद वितरण करने का निर्देश दिए। बलराम सिहाग ने चेयरमैन ओमप्रकाश सिहाग तथा ग्रामसेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष लिछमणराम छींपा को राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंच मनसाराम मेघवाल ने की। |
Post a Comment