Header Ads

test

बहलोलनगर में जीएसएस का घेराव

पीलीबंगा। बहलोलनगर में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने व अघिकारियों के मनमाने रवैये से खफा ग्रामीणों ने मंगलवार को जीएसएस का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बहलोलनगर में विद्युत अघिकारियों के मनमाने रवैये के चलते कई दिनों से विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो रही इससे ग्रामीणों में रोष है।इसी के चलते मंगलवार को उपसरपंच धर्मपाल गोदारा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव कर अघिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि सूचना के बावजूद कनिष्ठ अभियंता मौके पर नहीं पहुंचे तथा मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। तीन दिन में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

No comments