Header Ads

test

निर्माण में धांधली का आरोप

पीलीबंगा। राजकीय चिकित्सालय मार्ग पर वन विभाग से शुरू किए गए नाला निर्माण कार्य पर अभी से सवालिया निशान उठने लग गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नाला निर्माण सड़क की चौड़ाई के बीच में बनाने तथा इसमें अमानक सामग्री उपयोग में ली जा रही है। उनका कहना है कि चिकित्सालय से नए मंडी यार्ड तक सड़क की चौड़ाई 80 फीट है जबकि संबंघित ठेकेदार 78 फीट की चौड़ाई पर ही नाला निर्माण कार्य करा रहा हैं। ग्रामवासियों ने ठेकेदार पर कुछ प्रभावशाली व चहेतो लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नाला टेढा बनाना का आरोप लगाया है। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि नाला निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अतिक्रमण है तो हटाया जाएगा। नए मंडी यार्ड की दीवार हटाने के लिए कृषि उपज मंडी समिति व व्यापार मंडल को अवगत करा दिया है।

No comments