Header Ads

test

जहरीले दाने से 12 पक्षी मरे

पीलीबंगा। बड़ोपल में सोमवार देर शाम को गेहूं के जहरीले दाने खाने से 12 पक्षियों की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। वन विभाग के कर्मचारियों ने निरीक्षण करते समय कुछ पक्षी मृत पाए। उनके पास गेहूं के दाने बिखरे हुए थे। कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाघिकारियों तथा जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश महासचिव अनिल बिश्नोई को दी।

सूचना मिलते ही वे लोग मौके पर पहुंचे। मृत पक्षियों को सोमवार रात को पीलीबंगा वन कार्यालय में लाया गया। यहां पोस्टमार्टम नहीं होने पर उन्हें सूरतगढ़ ले जाया गया। सूरतगढ़ से वन विभाग के सहायक उप वन संरक्षक रफीक मोहम्मद मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे व जांच शुरू कर दी।

मृत पक्षियों में सात बार हेडेड गूज व दो स्पून वूल नामक विदेशी पक्षी तथा तीन देशी चिडियाएं हैं। विदेशी पक्षी दोपहर तक पानी में रहते हैं। बाद में गेहूं के ताजा दाने खाने के लिए आसपास के खेतों में चले जाते हैं। अनुमान है कि आसपास के काश्तकारों ने गेहूं को पक्षियों से बचाने के लिए पानी के किनारे गेहूं के जहरीले दाने डाल दिए।

No comments