हादसे में बाइक सवार की मौत
पीलीबंगा | मंगलवार को सूरतगढ़ रोड पर लखूवाली के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी सहायक सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज गोदारा ने बताया कि मृतक परिवार के गंगाराम यादव निवासी वार्ड आठ ने रिपोर्ट दी कि उसका रिश्तेदार जितेंद्र यादव 40 पुत्र ईश्वरचंद निवासी वार्ड नौ अपने मोटरसाइकिल से सूरतगढ़ जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक नंबर आरजे 31 जीए 0671 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे जितेंद्र चोटिल हो गया। इस दौरान जितेंद्र को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पालिका में ठेकेदारी करने वाला जितेंद्र अपने पिता का इकलौता पुत्र था।
Post a Comment