Header Ads

test

ट्रेनों के ठहराव अवधि में बदलाव

पीलीबंगा  | रेल अंडरब्रिज निर्माण के कारण कुछ ट्रेनों का आबू रोड स्टेशन पर ठहराव अवधि में बढ़ोत्तरी की गई है। अजमेर मंडल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि इससे अहमदाबाद-हरिद्वार मेल, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जयपुर-बांद्रा अरावली एक्सप्रेस तथा जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर ट्रेनें 21 व 25 जनवरी को ही प्रभावित होंगी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद-हरिद्वार मेल का ठहराव अब तीन घंटा पांच मिनट रहेगा यानी आबू रोड से यह ट्रेन 17.50 बजे रवाना होगी। अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटा 48 मिनट तक ठहरेगी यानी आबू रोड से यह ट्रेन 18 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर बांद्रा अरावली एक्सप्रेस का मोर थला स्टेशन पर 40 मिनट अस्थाई ठहराव होगा। इस तरह यह ट्रेन मोर थला स्टेशन से 15.35 बजे प्रस्थान करेगी। जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर जोधपुर से एक घंटा लेट यानी 8.45 बजे रवाना होगी। 

No comments