विरोध, धरना और प्रदर्शन में बीता दिन : मनरेगा कार्मिक संघ का धरना
पीलीबंगा | प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर मनरेगा कार्मिक संघ का धरना बुधवार को भी जारी रहा। सभी कार्मिकों ने पैन डाउन हड़ताल रखी। संघ को समर्थन करते हुए जिला सरपंच एसोसिएशन ने भी मनरेगा कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र निराकरण कर इनको नियमित राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष रिछपाल मंडा ने बताया कि मनरेगा के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा पूर्व में दिए ज्ञापन एवं मांग पत्र के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा लिया जाता। तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
Post a Comment