Header Ads

test

बांटी गर्म जर्सियां

पीलीबंगा. विद्यार्थियों को गर्म जर्सियां वितरित करते अतिथि संजय सरना। जाखड़ांवाली/ढाबा. विद्यार्थियों को जर्सी बांटते सरपंच व मौजूद विद्यार्थी।

जाखड़ांवलीत्न ग्राम पंचायत मिडिल स्तर के सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। सरपंच के साथ निदेशक शारदा, लालचंद, भाजपा देहात अध्यक्ष पीलीबंगा महावीर महला, भागीरथ शर्मा, कालूराम शर्मा रुघाराम गोदारा व सरपंच मंगतराम गोदारा आदि मौजूद थे। सरपंच मंगतराम गोदारा ने राबाउमा विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्या नेहा शर्मा, जसपाल कौर, सुनीता व नीरज तनेजा की मौजूदगी में 67 छात्राओं को स्वेटर बांटे। अध्यापिका जसपाल कौर ने सरपंच के प्रयासों का सराहना की और कहा की सर्दी के मौसम में वस्त्रदान महादान है। इसी तरह राउप्रा पाठशाला चक 12एस पीडी में भी प्रधानाध्यापक लीलाधर व विद्यार्थी मित्र राकेश की देखरेख में 34 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। गांव के राप्रा पाठशाला में महावीर हुड्डा की देखरेख में 36 छात्राओं को स्वेटर बांटे गए।

पीलीबंगा त्न समाज सेवी संस्था तरुण संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय सरना की दादी सुहाग रानी सरना की प्रेरणा से मकर संक्रांति पर्व को लेकर कस्बे के वार्ड 16 स्थित राउप्रा व वार्ड 23 के राउप्रा विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म जर्सियां वितरित की। मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगराज सिंह पूनिया थे। इस दौरान अशोक सरना, शाला व्यवस्थापक संपत सिंह, संगीता रानी, चुन्नीलाल व मनोज कुमार आदि ने 150 विद्यार्थियों को गर्म जर्सियां बांटी।

ढाबा त्नगांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। सोमवार को शहीद भगतसिंह क्लब के अध्यक्ष रमण दीप सिद्धू ने दान स्वरूप स्कूल में 11 विद्यार्थियों को जर्सियां दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका पुष्पा शर्मा, पूर्व सरपंच महेंद्र जाखड़, क्लब संयोजक दारासिंह व रविंद्र जाखड़ आदि मौजूद थे।

No comments