पीलीबंगा | निकटवर्ती ग्राम पंचायत डींग वाला के चक 2 एस जीआर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एसएसए देय राशि से विद्यालय की चारदीवारी का शिलान्यास डींग वाला सरपंच ङ्क्षछद्रकौर ने किया। विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुखदेव सिंह व पदाधिकारियों ने विद्यालय के विकास एवं प्रबंधन पर विचार रखे। प्रधानाध्यापक साहब राम भादू ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्रेरित कर उन्हें विद्यालय में नियमित रूप से लाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरपंच पति भाग सिंह, अध्यापक पृथ्वीराज बिश्नोई, राकेश सांखला, रिछपाल धारणियां, रामकुमार चौहान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। |
Post a Comment