सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान
पीलीबंगा | राजकीय उमा विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने श्रमदान कार्य के तहत पेड़ों की छटाई की। छात्र दौलतराम, शेरसिंह, सुरेश कुमार, परमजीत सिंह आदि ने पार्कों को व्यवस्थित किया। बौद्धिक चर्चा के तहत डॉ. हरिओम बंसल ने जनस्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर छात्रों को जानकारी देते हुए सामूहिक स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के तरीके बताए। प्रधानाचार्य केशरदेव शर्मा ने शिविर प्रगति के कार्यों का अवलोकन किया। एनएसएस प्रभारी आत्मप्रकाश बालान ने प्राकृतिक संरक्षण को प्रभावी बनाए जाने के विषय पर रोशनी डाली।
Post a Comment