Header Ads

test

कार्रवाई करें, चेतावनी दी

पीलीबंगा | कस्बे में करीब डेढ़ माह पूर्व डीपू होल्डरों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गोदाम में राशन के गेहूं को भंडारित किए जाने के मामले में बुधवार को वार्डवासियों व विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया है। पदाधिकारियों का कहना है कि कालाबाजारी में संलिप्त डीपू होल्डरों के नाम उजागर हो जाने के बाद भी प्रशासन उन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। हालांकि रसद विभाग ने लाइसेंसों को निलंबित कर जरूर अपना पल्ला झाड़ लिया है। इस संबंध में भाजपा नगर अध्यक्ष अरङ्क्षवद जोशी ने कहा है कि प्रशासन व रसद विभाग द्वारा इस पूरे प्रकरण में बरती जा रही ढिलाई से कालाबाजारी करने वालों के हौंसले और बुलंद है। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील संयोजक कामरेड गोपाल बिश्नोई ने स्थानीय अधिकारियों एवं रसद विभागाधिकारियों पर मिलीभगती का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कामरेड बिश्नोई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि गत सात दिसंबर की रात्रि एसडीएम करतार सिंह मीणा ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी गोदाम से करीबन 300 थैले सरकारी गेहूं के जब्त कर जांच रिपोर्ट जिला रसद विभाग को भिजवाया था, लेकिन अब जिला रसद अधिकारी एवं एसडीएम एक-दूसरे पर मामले को लेकर तीखी तिप्पणी कर रहे है, जिससे कालाबाजारी करने वालों के हौंसले बुलंद हो गए है। 

No comments