कंप्यूटर की दुकान में चोरी
पीलीबंगा | पत्रकार मार्ग स्थित कम्प्यूटर की दुकान में बीते मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। दुकान से तकरीबन दो लाख रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित श्याम गुरु इन्फो टेक नामक दुकान से मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों ने छह कंप्यूटर एलसीडी एवं लाखों की एसेसरी चुरा ले गए। दुकान मालिक विनय शर्मा ने स्थानीय थाने में वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण ने बताया कि अज्ञात चोरों का पता लगाकर उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post a Comment