Header Ads

test

श्री सैन समाज सामुदायिक विकास समिति की नई कार्यकारिणी का गठन

पीलीबंगा | श्री सैन समाज सामुदायिक विकास समिति की बैठक मंगलवार देर शाम जगदीश हर्षवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श कर आपसी निर्णय एवं समिति ने कटिंग, शेव सहित कई कार्यों के लिए दरों की नई सूची निर्धारित की गई। इसके अलावा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें बालमुकंद सैन, जगदीश सैन व महेंद्र सैन को संरक्षक, सुनील सैन को अध्यक्ष, डूंगरमल सैन को उपाध्यक्ष, सुभाष को सचिव चुना गया। 

No comments