पीलीबंगा | अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर मंगलवार को पालिका सभागार में एसडीएम करतार ङ्क्षसह मीणा की अध्यक्षता में पुलिस व पालिका अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें मीणा ने बताया कि कस्बे में सोमवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए एक्सीवेटर मशीन व भोजन की व्यवस्था के लिए टेंडर निकालकर संबंधित एजेंसी को दिशा-निर्देश दे दिए गए। एसडीएम ने बताया कि बेघर होने वाले परिवार पुनर्वासन के लिए पालिका कार्यालय में अपना आवेदन करें, जिस पर प्रशासन विचार करेगा। वहीं दूसरी ओर रिट याचिकाकत्र्ताओं द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि बेघर होने वाले परिवारों को किसी भी तरह का कोई भूखंड न दिया जाए। बैठक में रावतसर सीओ पवन मीणा, अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़ सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। |
Post a Comment