Header Ads

test

गेंहूं की कालाबाजारी : निष्पक्ष जांच की मांग

पीलीबंगा | गत दिनों एफपीएस डीलरों को राशन के गेंहूं की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी रसद विभाग ने इनके विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज किया है। इस संबंध में सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एडीएम बीएल मेहरड़ा को सौंपा है। ज्ञापन में तहसील संयोजक कामरेड गोपाल बिश्नोई ने बताया कि गत 19 दिसंबर की रात्रि को एसडीएम मीणा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में राशन का गेहूं पकड़ा गया था। मगर तब से डिपो होल्डरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। गोपाल बिश्नोई, बलवान पूनियां व मनीराम मेघवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। 

No comments