मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनेक गलतियां
पीलीबंगा। निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ को मतदाता सूचियो में फोटो, नाम व उम्र में संशोधन को के लिए सौंपी गई सूचियों में अनेक गलतियां उजागर हो रही है। इनमें जीवित मतदाताओं को विलोपन सूची में डाल दिया। इसी प्रकार कुछ में गलत फोटो लगा दिया इससे बीएलओ व मतदाता दोनों परेशान है।
जानकारी के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र के भाग संख्या 105 में मृत महिला रीनादेवी की जगह जीवित शीशपाल को विलोपन सूची में डाल दिया। इसी तरह निरंजन की जगह अशोक की फोटो लगा दी गई। ऎसे ही भाग संख्या 106 में मृत लिछमीदेवी की जगह कुलवंत को विलोपन सूची में तथा मुखराम के पहचान पत्र में लक्ष्मीसाहनी की फोटो चिपका दी। ऎसी ही अनेक प्रकार की कमियां इन सूचियों में सामने आई है। संबंघित प्रगणकों ने संशोधन के लिए सूची भी दी। लेकिन आगे से संशोधन भी सही नहीं हुआ।
दोनों तरफ ड्यूटी से परेशान
जनगणना व मतदाता पुनरीक्षण दोनों कार्यक्रमों में कई बीएलओ की ड्यूटियां लगाने से उन्हें परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि जनगणना के लिए संबंघित क्षेत्र में जाते हैं तो मतदाता पहचान पत्र से वंचित लोग अपनी समस्या बनाने लग जाते हैं।
इनका कहना है
'सूचियां जयपुर से तैयार हुई थी। इस तरह की गलतियों में संशोधनों करवा दिए जाएंगे।'
अशोक शर्मा,
तहसीलदार, पीलीबंगा
Post a Comment