पंचायती राज व एसएसए शिक्षकों का बजट जारी करने की मांग
पीलीबंगा | राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उपशाखा की बैठक तहसील अध्यक्ष कालूराम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें बकाया चयनित प्रकरणों के निस्तारण के लिए डीईओ प्राथमिक शिक्षक से मिलकर कार्रवाई करने, मेडिक्लेम बीमा योजना की लौटाई जाने योग्य राशि को संबंधित शिक्षकों को लौटाए जाने के लिए बकाया अध्यापकों की सूची संबंधित अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। इसके साथ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा एवं शिक्षक की भूमिका विषय पर विचार विमर्श के अलावा आरटीई के प्रावधान एवं वर्तमान में विद्यालयों की स्थिति एवं आनंददायी शिक्षण के नवाचारों आदि विषय पर भी चर्चा की गई। इस दौरान शंकरलाल वर्मा, रामस्वरूप बारोटिया, ओमप्रकाश कालवा, बिहारीलाल, अमरचंद एवं जयराम ने अपने विचार रखे।
Post a Comment