निर्माण कार्य में बढिय़ा सामग्री लगाएं
पीलीबंगा | टीसीई एल नई दिल्ली द्वारा कस्बे के पत्रकार मार्ग पर करीब 90 लाख रुपए की लागत से बन रहे नाले में निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की जांच को लेकर एसडीएम करतार सिंह मीणा ने मौका मुआयना किया। गुरुवार दोपहर एक बजे पालिका अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़ के साथ वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित ठेकेदार से नाले के निर्माण में उपयोग में ली जा रही ईंटों को देखकर प्रतिनिधि मुकेश कुमार को गुणवत्तापूर्वक निर्माण सामग्री लगाने की बात कही।पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने बताया कि संबंधित टेंडर में ईंटों के लिए निर्धारित राशि से अधिक खर्च आने पर इसे पालिका वहन करेगी। बावजूद इसके निर्माण में उच्च स्तर की ईंटों का प्रयोग न होने पर एसडीएम ने जांच कर कंपनी के प्रतिनिधियों को बढिय़ा ईंटें लगाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कंपनी द्वारा नाले के निर्माण में निम्न स्तर की ईंटों का उपयोग किया जा रहा था। इस दौरान पालिका ने कंपनी के उच्चाधिकारियों से उच्च स्तर की ईंटें प्रयुक्त करने की मांग करते हुए उन्हें पत्र भेजा था।
Post a Comment