पर्याप्त यूरिया नहीं मिलने से किसान हुए निराश
ढाबां |गांव में बुधवार को जैसे ही किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समिति में यूरिया आने की खबर मिली तो १० बजे समिति के आगे सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। लेकिन किसानों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब पता चला कि मात्र ३०० बैग यूरिया आई है। ऐसे में किसानों को प्रति किसान एक-एक बैग यूरिया दी गई। मिनटों में किसानों की लाइन लग गई पर असंतुष्ट किसान एक-एक बैग मिलने से निराश थे। किसान आत्माराम फगोड़ियों का कहना था कि गेहूं को पानी देना है मुझे ८-१० बैग की आवश्यकता है। एक बैग से मेरा क्या होगा। किसान कौर सिंह गिल ने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है।जब यूरिया नहीं मिल रही तो बंपर पैदावार संभव नहीं।
किसान गुरजीत सिंह जौहल का कहना है कि ' क्षेत्रफल के हिसाब से गांवों में यूरिया बैग भेजने चाहिए। जिससे किसानों को राहत मिल सके।'
व्यवस्थापक ओमप्रकाश कूकणा ने कहा कि "रविवार तक पर्याप्त यूरिया आ जाएगी उन्होंने कहा कि भरपूर कोशिश कर रहा हूं। "
वहीं यूरिया आ जाने के कारण शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा १६ जनवरी को रखा धरना स्थगित कर दिया गया।
किसान गुरजीत सिंह जौहल का कहना है कि ' क्षेत्रफल के हिसाब से गांवों में यूरिया बैग भेजने चाहिए। जिससे किसानों को राहत मिल सके।'
व्यवस्थापक ओमप्रकाश कूकणा ने कहा कि "रविवार तक पर्याप्त यूरिया आ जाएगी उन्होंने कहा कि भरपूर कोशिश कर रहा हूं। "
वहीं यूरिया आ जाने के कारण शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा १६ जनवरी को रखा धरना स्थगित कर दिया गया।
Post a Comment