केंटर व ऊंटगाड़ी भिड़ंत में गई 500 मुर्गियो की जान
पीलीबंगा | पीलीबंगा-रावतसर मार्ग पर बुधवार को पंडितांवाली के पास केंटर व ऊंटगाड़ी भिड़ंत में केंटर में लदी पांच सौ मुर्गियां मर गई। हादसे में केंटर चालक व ऊंटगाड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीण राजेन्द्र जलंधरा के अनुसार पंडितावाली निवासी श्रवण गोदारा खेत से ऊंटगाड़ी पर पंडितांवाली की ओर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से मुर्गियों से भरे केंटर ने ऊंटगाड़ी में टक्कर मार दी। इससे केंटर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। ऊंटगाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। केंटर पलटने से उसमें लदीं 500 मुर्गियां मर गईं। हादसे में ऊंट की दोनों टांगें कट गइंü। ऊंटगाड़ी ले जा रहा श्रवण व केंटर चालक गंभीर घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानागढ़ रैफर कर किया गया।
दो घंटे लगा जाम
हादसे के कारण वहां से वाहन निकल नहीं पाए एवं वहां जाम लग गया। एएसआई घुक्कर सिंह ने वहां पहंुच दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
Post a Comment