क्रिकेट प्रतियोगिताओं का समापन
पीलीबंगा | लोकमान्य क्रिकेट क्लब लिखमीसर के तत्वावधान में आयोजित 25वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोहपूर्वक हुआ। इससे पूर्व प्रतियोगिता का फाइनल मैच लाइंस क्लब व क्रांति इलेवन क्लब लिखमीसर के मध्य खेला गया, जिसमें क्रांति इलेवन की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि एसडीएम करतार सिंह मीणा एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अशोक शर्मा, हांसलिया ग्राम पंचायत सरपंच इस्माइल खां व प्रेमपुरा ग्राम पंचायत सरपंच पति प्रेम कुमार थे। जबकि अध्यक्षता जिला सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू ने की। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्राफी व आकर्षक उपहार पुरस्कार वितरित किए गए। सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की अपील की। एसडीएम गत 25 सालों से चल रही प्रतियोगिता को जारी रखने की बात कहीं।
Post a Comment