Header Ads

test

विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, मामला दर्ज

पीलीबंगा |  दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर उसके पति सहित अन्य ससुरालियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार लिखमीसर निवासी कश्मीर सिंह जट सिख की पुत्री सिमरपाल कौर ने परिवाद दायर किया कि उसकी शादी विगत 12 फरवरी को हनुमानगढ़ टाउन निवासी निरंजन सिंह जट सिख के पुत्र जगतार सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति सहित उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे और गत दिनों उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर उसके पति जगतार सिंह सहित सास जसपाल कौर, ससुर निरंजन सिंह व ननद हरिंद्र कौर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

No comments