बंद पड़ी बसों का आवागमन आज से शुरू
पीलीबंगा | विवाद के चलते पीलीबंगा से हनुमानगढ़ टाउन के ग्रामीण मार्ग पर 15 दिन से बंद पड़ी बसें मंगलवार सें चलने लगेंगी। प्रशासन, ग्रामीणों, विद्यार्थियों व बस आप्रेटरों के मध्य हुई वार्ता में समझौता होने के बाद यह निर्णय हुआ है। तहसीलदार अशोक कुमार खत्री ने बताया कि समझौते के अनुसार विद्यार्थी अपना परिचय पत्र साथ रखेंगे, विद्यार्थियों को किराये में 50 प्रतिशत रियायत मिलेगी, बसों के आने-जाने का समय ग्रामीणों की सुविधानुसार तय किया जाएगा। अवैध रुप से चलने वाले टैम्पो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बसों में तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। समझौता वार्ता में तहसीलदार अशोक कुमार खत्री, परिवहन निरीक्षक अतुल शर्मा, नायब तहसीलदार फकीर चंद शर्मा, ग्राम सरपंच सहजीपुरा, ग्राम सरपंच फतेहगढ़, बहलोलनगर, बस आपरेटर व छात्र नेता शामिल हुए।
Post a Comment