Header Ads

test

चिकित्सा व्यवस्था की मजबूती के लिए एक करोड़ रुपए : विधायक आदराम मेघवाल

पीलीबंगा | सोमवार को तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडितावाली में पशु चिकित्सालय उप केंद्र का विधिवत शुभारंभ विधायक आदराम मेघवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था की मजबूती के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीलीबंगा व गोलूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर उपलब्ध करवाने के साथ गोलूवाला में आधुनिक ऑप्रेशन थिएटर के लिए करीब 40 लाख रुपए की राशि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई हैं। इसके अलावा कैंचियां में शीघ्र ही 108 एंबुलेंस की सेवा भी शुरू हो जाएगी। गांव डबलीराठान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन का पुर्ननिर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए भी राज्य सरकार द्वारा राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी हैं। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े आने नहीं दी जाएगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच रुकमा देवी, उप सरपंच नरसी राम जाखड़, रणजीत जाखड़, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय मूंड, शिवराज गोदारा व विकास जाखड़ मौजूद थे। 

No comments