Header Ads

test

साइन बोर्ड उखडे, डिवाइडर क्षतिग्रस्त


पीलीबंगा। फोरलेन निर्माण में ठेकेदारों की लापरवाही से डिवाडइरों पर यातायात नियमों के लिए लगाए साइन बोर्ड उखड़ गए। आरोप है कि डिवाइडरों में कथित अमानक सामग्री उपयोग में लेने से साइन बोर्ड लगाते ही उखड़ गए। पुलिस थाने से लेकर लखूवाली तक डिवाइडरों पर साइन बोर्डों का यही हाल है। कई जगह डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गए। डिवाइडरों पर लगाई गई टाइलें भी उखड़ गई।

 चारे से भरे ओवरलोड ट्रकों के टकराने से ये साइन बोर्ड गिरे। सड़क पर डामरीकरण नहीं होने से सड़क बदहाल है। फोरलेन में अमानक सामग्री उपयोग में लेने पर यहां कई संगठनों ने रिडकोर ठेकेदारों पर पूर्व में भी आरोप लगाए जिस पर जयपुर से आई टीमों ने निर्माण कायाेंü के गुणवत्ता की जांच की। इसी मार्ग पर किलोमीटर की दूरी को लेकर लगाए गए बोर्डों पर किलोमीटर गलत अंकित कर रखे हैं। इससे वाहनचालकों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक दूरी सही नहीं की गई।

 चक 34 एसटीजी व रामपुरा के पास पुलों का निर्माण कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। दुलमाना से हनुमागढ़ मार्ग पर भी मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त है इससे वाहनचालक परेशान है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। डबलीराठान- हनुमानगढ मार्ग के बीच शुरू में टोल वसूला जा रहा था बाद में अनियमितताओं की शिकायत पर यहां वाहनचालकों से टोल नहीं वसूला गया।  यातायात विभाग को ऎसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पीएस अग्रवाल परियोजना प्रबंधक, राजस्थान राज्य सड़क एवं निर्माण निगम।

No comments