कलश यात्रा निकाली
पीलीबंगा | श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को वार्ड 11 में स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्री भागवत कथा की शुरुआत हुई।बाल संत भोले बाबा के सान्निध्य में 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। वार्ड 7 में स्थित गीता भवन प्रांगण से शुरू हुई कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होकर कथा स्थल पहुंची। मुख्य यजमान प्रेमकुमार अग्रवाल सपत्नीक शामिल हुए। दूसरी तरफ मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा के शुभारंभ अवसर पर मंदिर पुजारी पंडित नरेंद्र शास्त्री ने मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना करवाई। समिति प्रवक्ता अनिल छींपा के अनुसार समिति की जूनियर शाखा ने भी सहयोग दिया। इसके अलावा कथा में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई हैं।
Post a Comment