निर्माण पर उठने लगे सवाल
पीलीबंगा | नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड १५ में पेवर ब्लॉक पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व ही निर्माण को लेकर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ बोर्ड के ही पार्षद नरेश कुमार गर्ग ने अधिशासी अधिकारी सहित प्रशासन के अन्य आला अफसरों को शिकायती पत्र भेजे हैं। इन पत्रों के मुताबिक वार्ड में निर्माणाधीन पेवर ब्लॉक पार्क के पी.सी.सी. कार्य में निम्न दर्जे की निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। इसके अलावा संबंधित फर्म का ठेका पूल में देकर राज्य सरकार को ५ लाख रुपए की राशि का नुकसान पहुंचाया गया हैं। पत्र के मुताबिक पार्क निर्माण का कुल कार्य ४ लाख रुपए का बनता है परंतु संबंधित फर्म को ठेका पूल में करीबन ९ लाख रुपए में छोड़ा गया हैं। पार्षद नरेश कुमार गर्ग का आरोप है कि इस बाबत पालिकाध्यक्ष को अवगत करवाए जाने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने बताया कि निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कोताही बरते जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
Post a Comment