पीर साहब की चादर की निकासी
पीलीबंगा | खरलियां रोड पर समाज कल्याण छात्रावास के सामने स्थित नरड़ शरीफ दरगाह कमेटी द्वारा मंगलवार को कस्बे में पीर साहब की चादर की निकासी की गईं। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष रविकुमार ने बताया कि इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की अगवानी में चादर की निकासी दरगाह स्थल से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: दरगाह पर पहुंची। इस अवसर पर दरगाह पर भी विभिन्न कार्यक्रम हुए।
Post a Comment